Owaisi Spoke On Hijab Issue In Karnataka | ओवैसी ने कर्नाटक सरकार की जमकर निंदा की

2022-02-08 18




#Asaduddin Owaisi #HijabIssue #Karnataka


कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद जारी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भगवा स्कार्फ पहने कुछ लोग हिजाब पहने लड़की के सामने नारेबाजी कर रहे हैं. लड़के जहां 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं, वहीं लड़की 'अल्लाहू अकबर' कह रही है। इसी वीडियो को लेकर के एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर कर्नाटक का बीजेपी सरकार पर हमला बोला